सब कुछ हो तुम
To those who don't know yet, how much they mean to their parents even though they don't hear it as much, except in those millions of moments when their parents try to tell us how precious they are!
मेरे बच्चे, मेरे जिगर के टुकड़े हो तुम मेरी सासो की ताकत हो तुम मेरी शान मेरी हिम्मत हो तुम मेरे ईश्वर की मुझपे कृपा हो तुम मेरी पूजा मेरी खुशियां हो तुम मेरी उम्मीद मेरा मकसद हो तुम मेरे जीवन का परिश्रम हो तुम मेरा वक्त भी तुम, वर्तमान भी तुम मेरा अतीत भी तुम, भविष्य भी तुम मेरा अंश हो तुम, मेरा वंश हो तुम कुछ याद रहे ना रहे, बस इतना जान लो तुम मेरा दिल और मेरी जान हो तुम