तुम स्वतंत्र हो
To women everywhere, blessed are the ones who have 'found' you and will never lose you!
तुम स्वतंत्र हो, सर्वत्र हो अपने आप में अनंत हो तुम भाग्य हो, सौभाग्य हो तुम देवी हो, आराध्य हो तुम जीव हो, संजीव हो तुम प्रकृति की बीज हो अंधकार की प्रतिकार हो तुम शक्ति हो, प्रहार हो तुम आधार हो, संसार हो तुम ख़ुशियों का भंडार हो तुम गीत हो, संगीत हो तुम संगिनी, तुम प्रीत हो - प्रवीण