आदमी
To those men who try to be it all - a warrior, a worker, a provider, a therapist, a friend, a partner, a protector, a pathway, a shoulder, a map, a journey and some times a stepping stone!
फूलों के गुलिस्ताँ काफ़ी नहीं है घरौंदे बसाने के लिए जलती धूप से उन्हें बचाये वही है आदमी ज़माने के लिए उम्मीदों पे चलना काफ़ी नहीं है मोहब्बतें निभाने के लिए अंगारों से भी निकल जाए वही है आदमी ज़माने के लिए यारों का हँसना काफ़ी नहीं है महफ़िले सजाने के लिए दर्द में भी हाथ बढ़ाए वही है आदमी ज़माने के लिए