मुस्कुराओ तुम!
To those who are so stuck to their past that they can't see the wonders that lie ahead! So, just smile & go on fresh new adventures! Your past built you up to help you face your future.
आज फिर निकल पड़ो तुम अपने अतीत की एक पोटली बांध और पुराने ख़्वाबों की हदों को लांघ आज फिर थोड़ा हँसो तुम निकलो और नये रास्तों को पहचानो बोलो और नये साहिलों को जानो आज फिर निडर बनो तुम नयी कोशिशों को रफ़्तार दो नयी उचाइयों के इश्तहार दो मशालें नयी जलाओ तुम आज फिर मुस्कुराओ तुम